प्रज्ञा ठाकुर के चुनाव जीतने और स्वामी असीमानंद को समझौता एक्सप्रेस ट्रेन ब्लास्ट मामले में क्लीन चिट मिलने के बाद हिन्दू आतंकवाद का मुद्दा ख़त्म हो गया | वैसे भी देश में भाजपा को लोकसभा चुनावों में प्रचंड बहुमत मिलने के बाद हिन्दू आतंकवाद की संज्ञा देने वालों के मुँह अपने आप बंद हो गए हैं।
ऐसे में आरएसएस नेता मनमोहन वैद्य ने एक ब्यान जारी करके कांग्रेस को चेताया है की हिन्दू कभी भी कट्टरपंथी नहीं हो सकता क्योंकि ऐसे आरोप कांग्रेस ने लगाए थे |
“हिंदू कभी कट्टरपंथी नहीं हो सकता। ऐसी बातें हिंदुत्व के विरोधियों और देश को तोड़ने की कोशिश करने वालों ने फैलाई हैं। कांग्रेस चुनाव प्रचार अभियान में संघ-भाजपा की विचारधारा को नफरत और कट्टर बताती रही है। कट्टर शब्द अंग्रेजी के फंडामेंटलिस्ट से लिया गया है। हमारे लोग भी बिना सोचे-समझे कट्टर हिंदू शब्द का इस्तेमाल करते हैं। कई बार संघ के स्वयंसेवकों को भी कट्टर कह दिया जाता है, लेकिन स्वयंसेवक कभी कट्टर नहीं हो सकते हैं” मनमोहन वैद्य ने कहा |
वैद्य शनिवार को देवर्षि नारद जयंती समारोह को संबोधित कर रहे थे। यह कार्यक्रम संघ से जुड़े विश्व संवाद केंद्र की ओर से कराया गया था।