चुनाव की रैलियों में नेताओं की जुबान फिसल रही है ।अब वह सीधे-सीधे अपने विरोधियों के अंडरवियर उतारने लगे हैं
पहले उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी नेता आजम खान ने जयाप्रदा पर खाकी अंडरवियर पहनने का आरोप लगाया और अब हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष डॉक्टर अशोक तंवर ने भारतीय जनता पार्टी की कच्छी उतर जाने के बाद की है।
Noउनके इस विवादित बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
कांग्रेस नेता पहले तो हरियाणा में हुए घोटालों की बात करते नजर आए लेकिन बाद में अचानक उनके दिमाग में सर्जिकल स्ट्राइक हो गई ।
“इनके मंत्री कहते हैं कि यह मोदी की सेना है। देश के अंदर मोदी की सेना नहीं है ।मोदी की सेना की तो कच्छी निकल जाएगी जब बॉर्डर पर जाएंगे ।जब देखेंगे ना… चल रहे हैं मिसाइल चल रहे हैं गोले गड़बड़ हो जाएगी ।यह मोदी की सेना तो तो ऐसी है ।
देश की सेना में हरियाणा के 10 फीसदी फौजी हरियाणा के हैं और फौजियों का खून हमारे अंदर भी है”।
डॉ अशोक तंवर बयान देकर राजनीति के गिरती साख का एक और उदाहरण पैदा कर दिया है।