आप इस तस्वीर में देख रहे हैं की बेंच पर बैठे यह छात्र-छात्राएं कुछ लिखने में मशगूल हैं। इनके सिर गति की बेटियों से ढके गए हैं ।
दरअसल यह तस्वीर कर्नाटक के एक निजी कॉलेज भगत प्री यूनिवर्सिटी कॉलेज के एग्जामिनेशन हॉल की है जो बेंगलुरु से 330 किलोमीटर की दूरी पर हवेरी नामक जगह पर है।
छात्रों के साथ ही तस्वीर में इनविजीलेटर भी दिखाई दे रहे हैं। यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल है ।कॉलेज प्रशासन की इन तस्वीरों को लेकर खूब आलोचना हो रही है।
दरअसल परीक्षा में छात्र नकल ना कर पाए इसलिए कॉलेज प्रशासन ने उनके सिर पर गत्ते की पेटियां रखवा दी।
इस कॉलेज के प्रभारी एमबी सतीश के मुताबिक छात्रों का चेहरा पेटी से नहीं ढका गया था और वह मजे से परीक्षा दे रहे थे ।
इसी तरह का कारनामा पहले बिहार में भी सामने आया था।
उधर राज्य सरकार ने यह तस्वीरें वायरल होने के बाद कॉलेज प्रशासन के खिलाफ जांच बिठा दी है।