अगर आप वैष्णो देवी की यात्रा करने की सोच रहे हैं और रेगुलर ट्रेनों में आपको रिज़र्व बर्थ नहीं मिल रहा है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है।
दो अगस्त से रेलवे कटरा के लिए वीकली स्पेशल ट्रेन
चलाने जा रहा है। वीकली एक्सप्रेस ट्रेन आगरा कैंट से जम्मूतवी के बीच चलेगी। यह ट्रेन बरास्ता दिल्ली सफदरजंग स्टेशन चलेगी।
ट्रेन संख्या 04193 आगरा कैंट से जम्मूतवी के लिए दो अगस्त से एक नवंबर के बीच प्रत्येक शुकवार को आगरा छावनी से सुबह 10:40 बजे चलेगी और अगली रात 1:25 बजे जम्मूतवी रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी।
वापसी दिशा में ट्रेन संख्या 04194 जम्मूतवी से आगरा कैंट के लिए तीन अगस्त से दो नवंबर के बीच प्रत्येक शनिवार को जम्मूतवी से सुबह 5:30 बजे चलकर उसी दिन रात के लिए नौ बजे आगरा कैंट पहुंचेगी।
- रास्ते में यह ट्रेन मथुरा जंक्शन, दिल्ली सफदरजंग, अंबाला और लुधियाना स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।